दुमका, फरवरी 17 -- जरमुंडी, प्रतिनिधि। अखंड रामधून रथयात्रा के साथ रविवार को हजारों कांवरिया भक्त बासुकीनाथ मंदिर पहुंचे। इस नौ दिवसीय रामधुन रथयात्रा में महीनवारी कांवरिया का जत्था भी शामिल थे,जो प्रत्येक माह पवित्र जलार्पण करने बासुकीनाथ आते रहते हैं। इस रथ यात्रा के जत्थे में शामिल भैरव महतो ने बताया कि उनके जत्थे में कुल 1300 भक्त शामिल है। उन्होंने पिछले आठ फरवरी को बेगूसराय के सिमरियाघाट से जल भरकर रथ यात्रा के साथ अखंड रामधुन करते हुए यह यात्रा प्रारम्भ की थी। नौ दिन की पैदल यात्रा के बाद वह सभी रविवार को बासुकीनाथ पहुंचे व भोलेनाथ का गंगाजल से जलाभिषेक किया। इसके साथ ही नौ दिवसीय रथ यात्रा व अखंड रामधुन का समापन हुआ। इसमें बिहार के भागलपुर, मुंगेर, जमुई, लखीसराय सहित विभिन्न जिलों से करीब 1300 की संख्या में अखण्ड रामधुन करते रथ या...