कटिहार, मई 31 -- बारसोई, निज प्रतिनिधि प्रखंड अंतर्गत बिधौर पंचायत के मदरसा टोली गांव में पिछले नौ दिनों से दो मासूम बच्चे लापता हैं। इस घटना ने न केवल उनके परिवारों को गहरे सदमे में डाल दिया है । परिजन बच्चों की तलाश के लिए दर-दर भटक रहे हैं। लेकिन अब तक उनका कोई सुराग नहीं लग सका है। पिता मो. रज्जाक बताते हैं कि उन्होंने कचना थाना में बच्चों की गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखवाई है। लेकिन पुलिस की ओर से अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नजर नहीं आई है। परिजन अब जिला प्रशासन से मदद की गुहार लगा रहे हैं। और मांग कर रहे हैं कि बच्चों की तलाश में विशेष टीम गठित की जाए और बच्चों को जल्द से जल्द ढूंढा जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...