उन्नाव, अगस्त 29 -- उन्नाव, संवाददाता। बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र के तेरवा गांव में नौ दिन से लापता किसान की रहस्यमय मौत का मामला सामने आया है। खेत में बने मचान पर शुक्रवार सुबह फंदे पर किसान का शव लटका मिला तो हड़कंप मच गया। पिता ने बेटे के लापता होने पर एक युवती के परिजनों पर अगवा करने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया था। मगर, पुलिस से कोई कार्रवाई नहीं की गई। आरोप है कि हत्या कर फंदे से लटकाकर फांसी का रूप दिया गया है। पुलिस जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की है। तेरवा गांव के रहने वाले सोनेलाल यादव का 25 वर्षीय बेटा पवन उर्फ गोली 21 अगस्त को खेत से लापता हो गया था। शाम को खेत पहुंचे पिता को जब बेटा नहीं मिला तो उन्होंने 22 अगस्त को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पिता ने आरोप लगाया था कि उसका बेटा थाना क्षेत्र के ही अरगूपुर गांव निवासी एक य...