रांची, जुलाई 5 -- रातू, प्रतिनिधि। नौ दिन मौसी के घर रहने के बाद भगवान रविवार को अपने भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा के साथ घर लौटेंगे। घुरती रथयात्रा को लेकर प्रशासन और किला प्रबंधक द्वारा पूरी तैयारी कर ली गई है। ऐतिहासिक रातू किला परिसर में स्थित भगवान जगन्नाथ मंदिर में घुरती रथयात्रा को लेकर रविवार की सुबह छह बजे आरती और पूजा-अर्चना के बाद मंदिर का पट दर्शनार्थियों के लिए खोल दिया जाएगा। शाम साढ़े चार बजे विग्रहों को रथारूढ़ कर शिवालय तक घुरती रथयात्रा निकाली जाएगी। शनिवार की शाम में पुरोहित भोलाशंकर मिश्र, पुजारी करुणा मिश्र ने भगवान को गुंडिचा भोग अर्पित कर प्रसाद का वितरण किया। इस दौरान मेले में झूला, मिठाई, सौंदर्य प्रसाधन, चाट, फुचका, चाउमिन की दर्जनों दुकानें लगी हैं। मेले में शांति व्यवस्था को लेकर प्रशासन द्वारा दंडाधिकारी और सशस्त्र...