ढाका, जुलाई 4 -- बांग्लादेश में रेप के मामले बढ़ने से वहां की सरकार परेशान हो उठी है। आलम यह है कि पिछले नौ दिनों में 24 रेप केस सामने आ चुके हैं। इससे घबराकर यूनुस सरकार की एक वरिष्ठ सरकारी सलाहकार ने इसे महामारी के स्तर की क्राइसिस बता डाली। बांग्लादेश में बलात्कार के यह मामले 20 जून से 29 जून के बीच के हैं। मामले को देखते हुए यहां पर उप-जिला स्तर की जांच टीमें बना दी गई हैं। इन टीमों का नेतृत्व स्थानीय अधिकारी करेंगे। इसके अलावा मदरसों पर भी सवाल उठे हैं। सरकारी सलाहकार ने कहाकि मदरसों और धार्मिक स्कूलों की अच्छे से मॉनिटरिंग की जरूरत है। मदरसे अक्सर काफी दूर होते हैं और वहां पर भी बच्चों के साथ यौन उत्पीड़न की घटनाएं हो रही हैं। वहां से हमें कोई आंकड़ा भी नहीं मिल पा रहा। सरकार पर भी सवालशरमीन एस मुर्शिद, सामाजिक कल्याण मंत्रालय और मह...