भागलपुर, जुलाई 6 -- भागलपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। मौसी के घर नौ दिनों के विश्राम के बाद भगवान जगन्नाथ की घर वापसी यात्रा यानि बहुदा यात्रा शनिवार को नगर में धूमधाम से निकाली गई। बहुदा यात्रा पर शहर के विभिन्न जगन्नाथ मंदिरों जैसे बाटा गली, गिरधारी साह हटिया, सखीचंद घाट रोड नया बाजार, हसनगंज जगन्नाथ मंदिर सहित कई जगन्नाथ मंदिरों से परंपरागत तरीके से रथ यात्रा निकाली गई। नया बाजार स्थित जगन्नाथ मंदिर में सेवायत समीर कुमार मिश्रा के नेतृत्व में वैदिक मंत्रोच्चार, पुष्पवर्षा और पारंपरिक गाजे-बाजे के साथ भगवान को रथ पर विराजमान किया गया। उन्होंने बताया कि मंदिर के पंडित सौरभ मिश्रा के साथ 11 ब्राह्मणों द्वारा भगवान का शृंगार किया गया। भगवान को फूल-माला, ऋतु फल और मिठाई अर्पित कर आरती की गई। इसके बाद भक्तों ने रथ की रस्सी खींच कर यात्रा को आग...