देवरिया, जून 19 -- देवरिया, निज संवाददाता। सदर कोतवाली के बड़हरा चौराहे के समीप दस दिन पूर्व युवक को घेरकर पिटाई करने व सोने का चेन छिनने के मामले में नौ दिन बाद भी पुलिस ने केस दर्ज नही किया है। कोतवाली का चक्कर लगाने के बाद बुधवार को पीड़ित ने एसपी को पत्रक देकर आरोपियों के विरूद्ध कार्रवाई की मांग की है। खुखुन्दू थाना क्षेत्र के शेरवां बभनौली निवासी जोगेन्द्र यादव पुत्र स्व. रामचन्दर यादव का बेटा उत्कर्ष यादव 9 जून को को अपने बहन के घर सोन्दा गया था। आरोप है कि वहां से लौटते समय बड़हरा चौराहे के पास कुछ मनबढ़ किस्म के लड़के उसकी बाइक रोक लिए और उसका पॉकेट चेक करने के साथ ही गले से सोने की चेन छीन लिए। उत्कर्ष ने जब इसका विरोध किया तो मनबढ़ उसे मारपीट कर घायल कर दिए। उसके चिल्लाने पर राहगीर आ गये, जिसके बाद मनबढ़ उसे छोड़कर भाग निकले। स...