भभुआ, अगस्त 24 -- पेज तीन की सेकेंड लीड खबर नौ दिन बाद भी नही बना खराब पड़ा ऑटोमेटिक बायोकेमेस्ट्री मशीन ऑटोमेटिक बायोकेमेस्ट्री मशीन खराब रहने से 30प्रकार की नही हो रही जांच आटोमेटिक बायोकेमेस्ट्री मशीन से केएफटी, एलएफटी,लिपिड प्रोफाइल, किडनी,लीबर,हार्ट सहित 30प्रकार की होती हैं जांच भभुआ,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। वीते नौ दिन बाद भी खराब पडे़ सदर अस्पताल के पैथोलॉजी केन्द्र में स्थापित ऑटोमेटिक बायोकेमेस्ट्री मशीन को ठीक नही कराया गया। जिसके कारण मरीजो को जांच कराने के लिए अधिक पैसा देकर बाजार से कराना पड़ रहा है। ऑटोमेटिक बायोकेमेस्ट्री मशीन से मरीजो की लगभग 30प्रकार की जांच होती हैं। सदर अस्पताल की बायोकेमेस्ट्री मशीन वीते नौ दिनो से खराब पड़ा है। सदर अस्पताल प्रबंधन ने पिछले रविवार को लखनउ के इंजिनियर को बुलाया था,जिनके द्वारा बायोकेमेस्ट्र...