गोरखपुर, सितम्बर 23 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। जनप्रिय विहार कॉलोनी, लाजपतनगर एवं हुमायूंपुर (उत्तरी) के निवासियों को पेयजल संकट से आखिरकार सोमवार रात राहत मिल गई है। सरदार वल्लभभाई पटेल पार्क में लगे नलकूप की मोटर एवं केबल में आई खराबी के कारण पिछले 09 दिनों से क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति लो प्रेशर पर थी, जिससे 350 से अधिक घरों के लोग परेशान थे। लगातार मिल रही शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए स्थानीय पार्षद पूर्व उपसभापति ऋषि मोहन वर्मा ने पहल कर समस्या के समाधान कराया। रविवार को मोहल्ले के लोगों के साथ पार्षद ने पार्क में लगे नलकूप का प्रेशर चेक किया। स्पष्ट हुआ कि लो प्रेशर की दिक्कत है। उसके बाद सोमवार को पुन: जलकल कर्मियों के साथ वार्ड में लगे सभी नलकूपों की प्रेशर जांच कराई। पाया गया कि सरदार वल्लभभाई पटेल पार्क स्थित नलकूप से कम दबाव म...