आगरा, अक्टूबर 4 -- कोतवाली क्षेत्र के नगला बिहारी गांव में खेत पर मृत मिली विवाहिता के मामले में मायके पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने पति, सास, ससुर के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की है। रिपोर्ट में आरोप लगाया है कि पांच लाख रुपये व बाइक की मांग पूरी नहीं होने पर ससुरालीजनों ने विवाहिता की हत्या की है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने हत्यारोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। सोरों कोतवाली में दर्ज कराई रिपोर्ट नितिन पुत्र राजेंद्र सिंह निवासी कादरवाडी सोरों ने बताया है कि उसने अपनी बहन गुंजन का विवाह दस मई 2025 को क्षेत्र के ही गांव नगला बिहारी निवासी राजू पुत्र रामप्रसाद के साथ की थी। आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुरालीजनों ने उसकी बहन को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। अतिरिक्त दहेज में बाइक व पांच लाख रुपये की मांग करने लगे। मा...