बरेली, जुलाई 23 -- फोटो कैप्शन: फोटो-1 मौके पर पहुंची पुलिस। नवाबगंज, संवाददाता। नौ दिनों से लापता मजदूर का शव बुधवार को सूखे पड़े तालाब में पड़ा मिला। मृतक के बेटे ने कपड़ों से उसकी पहचान की। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में पोस्टमार्टम के लिए बरेली भेज दिया। कस्बे के मोहल्ला बहोर नगला निवासी शिव शंकर (45) मजदूरी कर परिवार का पोषण करते थे। 14 जुलाई को वह परिजनों से मजदूरी करने की बात कह कर घर से गए थे। जिसके बाद से वह लापता हो गए। परिजनों ने उनकी खोजबीन की। लेकिन कोई पता नहीं चला। बुधवार को लोगों ने मोहल्ले के कब्रिस्तान के पीछे स्थित सूखे पड़े तालाब में एक शव पड़ा देखा। शव कई दिन पुराना होने के कारण सड़ चुका था। उसका चेहरा पहचान में नहीं आ रहा था। मौके पर पहुंचे मृतक के बेटे विशाल ने उसके कपड़ों से उसकी पहचान की। सूचना पर पुलिस फोर्स क...