लखीसराय, अक्टूबर 9 -- बड़हिया, निज प्रतिनिधि। प्रखंड के गंगासराय स्थित जन स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग (पीएचईडी) द्वारा संचालित नया जलापूर्ति केंद्र पिछले नौ दिनों से ठप पड़ा है। जलापूर्ति बंद रहने से स्थानीय लोगों को पेयजल के लिए भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। जानकारी अनुसार, करीब नौ दिन पूर्व जलापूर्ति केंद्र का ट्रांसफार्मर खराब हो गया था, जिसके कारण पूरे क्षेत्र में पानी की आपूर्ति बाधित हो गई है। विभागीय अधिकारियों को इसकी सूचना दिए जाने के बावजूद अब तक मरम्मत का कार्य पूरा नहीं हो सका है। स्थिति यह है कि गंगासराय के कई वार्डों में नल सूखे पड़े हैं और लोग पेयजल की व्यवस्था के लिए इधर-उधर भटक रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि गर्मी और त्योहार के मौसम में पानी की किल्लत ने जीवन और कठिन बना दिया है। इस संबंध में पीएचईडी के जूनियर इंजीनियर हर...