गिरडीह, मई 6 -- अजय सिंह गिरिडीह। सीसीएल गिरिडीह कोलियरी के कबरीबाद माइंस से नौ दिनों से कोयला उत्पादन बंद है। इस बार आउटसोर्सिंग कंपनी ने अपनी परेशानी बताते हुए हाथ खड़े कर दिए हैं। जिस कारण कोयला उत्पादन बंद है। इससे एक ओर जहां कोलियरी को नुकसान हो रहा है। वहीं दूसरी ओर ट्रक मालिकों व लोडिंग मजदूरों का रोजी-रोजगार भी बंद है। बता दें कि कबरीबाद माइंस में आउटसोर्सिंग के जरिए ही कोयला उत्पादन का काम चलता है। यहां से विभागीय उत्पादन अब बंद है। समय-समय पर विभिन्न तरह की परेशानियों के कारण आए दिन आउटसोर्सिंग का काम बंद हो जाता है। इस बार 28 अप्रैल से कोयला उत्पादन बंद है। आउटसोर्सिंग कंपनी में कार्यरत मजदूरों ने विभिन्न तरह की मांगों को लेकर 28 अप्रैल से काम बंद कर दिया था और कबरीबाद में अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया था। वार्ता में बनी थी सहमत...