बगहा, मार्च 22 -- बगहा, नगर प्रतिनिधि। बिजली बिल के बकाया वसूली को लेकर विभाग की ओर से अब सख्त कदम उठाए जा रहा है। विभाग की ओर से सभी बड़े बकायादारों को नोटिस निर्गत कर 25 मार्च तक बकाया राशि जमा करने का निर्देश दिया गया है। बगहा विद्युत प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता आलोक अमृतांशु ने बताया कि मार्च महीने में विभाग की ओर से 20 करोड़ के राजस्व वसूली का लक्ष्य रखा गया है। विभाग की ओर से 9 दिनों में करीब 20 करोड रुपए की वसूली का लक्ष्य है। इसको लेकर शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में राजस्व वसूली को लेकर अलग-अलग टीम में बनाई गई है। जो क्षेत्र में लगातार मॉनीटरिंग कर बकाया की वसूली कर रहे हैं। बड़े बकायादारों पर कारवाई की जा रही है। विभाग की ओर से बड़े बकायदारों को चिन्हित कर नोटिस भी निर्गत किया गया। बिजली विभाग का सबसे अधिक बकाया विद्युत प्रमंडल के सरक...