बरेली, दिसम्बर 27 -- जिला अस्पताल रोड पर चल रहा नगर निगम का अतिक्रमण अभियान सवालों के घेरे में है। कार्रवाई के नाम पर केवल डर का माहौल बन रहा है, जबकि जमीनी स्तर पर न तो अतिक्रमण हट पा रहा है और न ही लोगों को जाम से राहत मिल पा रही है। नॉवेल्टी चौराहे से कोतवाली होते हुए कुमार टाकीज, इंद्रा मार्केट, जिला अस्पताल रोड होते हुए घंटाघर कुतुबखाना तक लगातार अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चल रहा है। शुक्रवार को भी क्षेत्र में जैसे ही नगर निगम की टीम पहुंची, फड़ लगाने वाले अपनी दुकानें और ठेले-खोमचे समेटकर मौके से भागते नजर आए। निगम दस्ते ने कुछ ठेले और खोमचे जब्त जरूर किए, लेकिन अभियान खत्म होते ही दोबारा अतिक्रमणकारी काबिज हो गए। जिला अस्पताल रोड पर अब तक नौ दिनों में पांच बार अतिक्रमण अभियान चलाया जा चुका है, इसके बावजूद सड़क किनारे अवैध दुकानें और ...