गोरखपुर, मई 22 -- गोरखपुर, निज संवाददाता ज्येष्ठ माह में सूर्य के रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करते ही नौतपा की शुरुआत होती है। इस वर्ष नौ दिनों वाला यह विशेष कालखंड 25 मई से शुरू होकर 2 जून तक चलेगा। नौतपा को साल का सबसे गर्म समय माना जाता है। इस बीच सूर्य की सीधी किरणें पृथ्वी पर पड़ती हैं। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जब सूर्य रोहिणी नक्षत्र में आता है, तब पृथ्वी का तापमान तेजी से बढ़ता है। यह स्थिति प्राकृतिक रूप से असंतुलन पैदा कर सकती है। इससे लू, भीषण गर्मी, सूखा और मौसम में असामान्य परिवर्तन देखे जा सकते हैं। ऐसे में कभी-कभी आंधी-तूफान जैसी स्थितियां भी उत्पन्न हो जाती हैं। ज्योतिषाचार्य पं. शरदचंद्र मिश्र बताते हैं कि यह काल जीवन में असंतुलन और अशांति का संकेत देता है। विशेष रूप से खेती, जल आपूर्ति और स्वास्थ्य पर इसका गहरा असर पड़ सक...