रांची, जनवरी 28 -- रांची, वरीय संवाददाता। माघ मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि के साथ ही शिशिर नवरात्र आरंभ हो जाएगा। इस अवसर पर माता के भक्त नौ दिनों की विशेष पूजा करेंगे। खास कर तंत्र-मंत्र और सिद्धियों को प्राप्त करने के लिए इस नवरात्र में भक्त विशेष रूप से माता के विविध रूप की आराधना करते हैं। यह नवरात्र माघ माह के शुक्ल पक्ष में 30 जनवरी से आरंभ होकर सात फरवरी को समाप्त होगा। सनातन धर्म में मनाया जानेवाला यह नवरात्र वर्ष में चार बार मनाया जाता है। इसमें चैत्र और आश्विन महीनें में मनाया जानेवाला नवरात्र मनाने का प्रचलन है। जबकि माघ और आषाढ़ महीने में मनाया जानेवाला नवरात्र को गुप्त नवरात्र भी कहा जाता है। इसमें विशेषकर तंत्र-मंत्र की सिद्धि करने के लिए तांत्रिक विभिन्न शक्तिपीठों में अनुष्ठान करते हैं। कहा जाता है कि इस अनुष्ठान को ...