पीलीभीत, जून 4 -- श्री दुग्धेश्वर संस्कृत महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ.तोहत्तर पाल गंगवार ने बताया कि संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय वाराणसी की वर्ष 2025 की शास्त्री चतुर्थ सेमेस्टर और आचार्य द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा नौ जून से शुरू होगी। आचार्य चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा 13 जून से शुरू होगी। ये सभी परीक्षाएं 18 जून तक चलेगी। उन्होंने बताया कि परीक्षा सुबह आठ बजे से पूर्वाह्न 11 बजे तक होगी। इस बार परीक्षा केंद्र श्री टीबरीनाथ सांगवेद संस्कृत महाविद्यालय बरेली को बनाया गया है। प्रवेश पत्र परीक्षा केंद्र पर सुबह सात बजे से वितरित किए जाएंगे। प्रभारी प्राचार्य ने बताया कि वह सुबह सात बजे से परीक्षा देने के लिए परीक्षा केंद्र पर उपस्थित होना सुनिश्चित करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...