मेरठ, जून 26 -- चौ.चरण सिंह विवि कैंपस और संबद्ध कॉलेजों में प्री-पीएचडी कोर्सवर्क की परीक्षाएं नौ जुलाई से होंगी। दो से पांच बजे तक ये पेपर नौ, 11 एवं 14 जुलाई को कैंपस स्थित कांशीराम शोधपीठ में होंगे। विवि ने तय तिथि एवं समय पर केंद्र पर पहुंचने के निर्देश दिए हैं। छात्र लंबे समय समय से इन पेपर का इंतजार कर रहे थे। एमकॉम प्रथम वर्ष प्राइवेट का रिजल्ट जारी मेरठ। विवि ने बीबीए हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन सप्तम सेमेस्टर, एमकॉम प्रथम वर्ष प्राइवेट का परिणाम जारी कर दिया है। छात्र आज से विवि वेबसाइट www.ccsuniversity.ac.in पर अपने परिणाम देख सकते हैं। एनईपी पेपर की उत्तर कुंजी जारी मेरठ। विवि ने यूजी एइर्नपी में द्वितीय, चतुर्थ एवं अष्टम सेमेस्टर में को-कुरिकुलर विषय और बीए फाइनल में लाइब्रेरी एंड इंफोर्मेशन साइंस की उत्तर कुंजी जारी कर दी हैं। ...