गाजीपुर, जुलाई 4 -- गाजीपुर, संवाददाता। जनपद में जूनियर वर्ग बालक बालिकाओं की विभिन्न खेलों का जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन नेहरू स्पोटर्स स्टेडियम गोराबजार के परिसर में किया जाएगा। इसमें शामिल होने से दो पूर्व खिलाड़ियों को जिला खेल कार्यालय नेहरू स्टेडियम में उपस्थिति दर्ज करानी होगी। प्रतियोगिता नौ जुलाई को जूनियर बालक वर्ग फुटबाल एवं कुश्ती प्रतियोगिता, 11 जुलाई को होगी। वहीं जूनियर बालिका वर्ग खो-खो एवं जूनियर बालक वर्ग वॉलीबाल प्रतियोगिता 14 जुलाई, जुनियर बालक वर्ग हॉकी एवं भारोत्तोलन प्रतियोगिता 15 जुलाई को होगी। इकसे साथ ही जूनियर बालिका वर्ग कबड्डी प्रतियोगिता 16 जुलाई को आयोजित की जाएगी। इसकी जानकारी क्रीड़ा अधिकारी ने दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...