कोडरमा, मई 21 -- जयनगर, निज प्रतिनिधि। केटीपीएस बांझेडीह में मंगलवार को ट्रेड यूनियन एक्टू और एटक के नेतृत्व में बैठक हुई। इसमें आगामी नौ जुलाई को होने वाली आम हड़ताल की तैयारी को लेकर यूनियन ने मजदूरों के बीच व्यापक प्रचार-प्रसार को लेकर रणनीति बनी। बैठक में एक्टू के जिला सचिव विजय पासवान, एटक जिला अध्यक्ष विनोद पासवान, झारखंड जेनरल मजदूर यूनियन के अध्यक्ष राजेंद्र यादव उपस्थित थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एक्टू के जिला सचिव विजय पासवान ने कहा कि आज सेंट्रल ट्रेड यूनियन के नेतृत्व में देशव्यापी आम हड़ताल होनी थी। देश में बनी हालात को देखते हुए आम हड़ताल को स्थगित कर नौ जुलाई को तय की गई है। इसलिए हमलोगों ने आज के कार्यक्रम के माध्यम से और व्यापक प्रचार-प्रसार करते हुए मजबूती के साथ होने वाले देशव्यापी हड़ताल को सफल करने की जरूरत है।...