पीलीभीत, जुलाई 6 -- पीलीभीत। संवाददाता डीएम ज्ञानेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में जिला वृक्षारोपण समिति की समीक्षा बैठक में एक पेड़ मां के नाम 2.0 अभियान के तहत नौ जुलाई को वृहद पौधरोपण की जिम्मेदारियां तय की गई। नोडल अधिकारी के रूप में मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल और मुख्य अतिथि राज्यमंत्री गन्ना विकास एवं चीनी मिलें संजय सिंह गंगवार पौधरोपण अभियान में रहेंगे। डीएम ने बातया कि जिले में अब पौधरोपण का लक्ष्य 39 लाख 50 हजार 200 हो गया है। वृक्षारोपण कार्यक्रम को जन आंदोलन बनाना है। जनसहभागिता के लिए सभी सरकारी/गैर सरकारी संस्थानों, सामाजिक संगठनों, उद्यमियो आदि को वृक्षारोपण कार्यक्रम हेतु प्रेरित किया जाये। उन्होंने किसानों को शीशम, सागौन व औषधियें पौधे जैसे अर्जुन, सहजन, आंवला आदि पौधों को लगाये जाने के लिए प्रेरित करने के निर्देश दिए। उन्होंने क...