हाथरस, जुलाई 4 -- 23 विभागों की मदद से जगह जगह होगा पौधरोपण, जीओटैगिंग की कमांड सेंटर से होगी मॉनिटरिंग जिले में 11 वनों का होगा निर्माण, तो नौ वीआईपी स्थलों पर जगेगा हरियाली का अखल हाथरस। शासन स्तर से पौधरोपण की तिथि तय कर दी गई है। जिले में नौ जुलाई को हरियाली का अलग जगेगा। इस दौरान 23 विभागों की मदद से 21 लाख 44 हजार पौधों का रोपण होगा। साथ ही पौधरोपण के दौरान जीओटैगिंग की कमांड सेंटर से मॉनिटरिंग होगी। इसके अलावा जिले में 11 वनों का निर्माण किया जाएगा। नौ स्थलों पर वीआईपी पौधरोपण करेंगे। जिले में साल दर साल हरियाली को बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। एक जुलाई से वृक्षमहाकुंभ की शुरुआत हो गई। इस दौरान जिलेभर में वन विभाग के द्वारा पौधरोपण किया जा रहा है। साथ ही एक जुलाई से सात जुलाई तक जन्मे बच्चों को ग्रीन गोल्ड कार्ड प्रदा...