बक्सर, जुलाई 7 -- एकजुटता आशा फैसिलिटेटर को 10 हजार कोरोना भत्ता का भुगतान करने की मांग आशा कार्यकर्ताओं को सरकारी सेवक घोषित करने का मुद्दा भी उठाया बक्सर, निज संवाददाता। 9 जुलाई यानी कल देश के 10 श्रम संगठन स्वतंत्र फेडरेशन सार्वजनिक प्रतिष्ठान, विभिन्न संगठित एवं असंगठित मजदूर सहित सभी स्कीम वर्कर एक दिवसीय राष्ट्रीयव्यापी हड़ताल में भाग लेंगे। बिहार राज्य आशा एवं आशा फैसिलिटेटर संघ हड़ताल में शामिल होकर प्राथमिक स्वास्थ्य केद्रों पर धरना प्रदर्शन आयोजित करेगा। राज्य के ग्रामीण स्वास्थ्य सेवा के बुनियाद रूप में आशा एवं आशा फैसिलिटेटर द्वारा लगातार प्रयास किए जाने से संस्थागत प्रसव, जन्म-मृत्यु दर, मातृ-शिशु मृत्यु दर और टीकाकरण कार्य में प्रगति हुई है। कोरोना महामारी में जान जोखिम में डालकर किए गए कार्यो की सराहना विश्व स्वास्थ्य संगठन...