मुजफ्फरपुर, जून 19 -- सरैया, हिन्दुस्तान संवाददाता। प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय सरैया परिसर में गुरुवार को रिंकू देवी की अध्यक्षता में बिहार विद्यालय रसोईया यूनियन सरैया इकाई की बैठक हुई। यूनियन के जिला उपाध्यक्ष रंजीत कुमार ने कहा कि रसोईया मात्र 1650 रुपये मासिक मानदेय पर कार्य करने को विवश हैं। नौ जुलाई को एआईयूटीयूसी सहित 10 केंद्रीय ट्रेड यूनियनों की ओर से बुलाई गई हड़ताल में रसोईया शामिल होंगी और उस दिन विद्यालयों में भोजन ठप रहेगा। बैठक में उपेंद्र पंडित, चंचला कुमारी, प्रभा देवी, विजय भगत, दिनेश कुमार, मुन्नी देवी, इंदु देवी, अनीता देवी, कन्हैया कुमार, कौशल भक्त और हरदेव सिंह मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...