मधुबनी, जुलाई 8 -- झंझारपुर,निज संवाददाता। झंझारपुर के संतनगर में सोमवार को महागठबंधन की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। जिसमें आगामी 9 जुलाई को बिहार बंद को सफल बनाने का आह्वान किया गया। महागठबंधन ने आरोप लगाया है कि मतदाता सूची के पुनरीक्षण के नाम पर गरीब, वंचित, दलित, अतिपिछड़ा और अल्पसंख्यक मतदाताओं के संवैधानिक मतदान के अधिकार को छीनने की साजिश रची जा रही है। बैठक में नेताओं ने राज्य में बढ़ते भ्रष्टाचार, अपराध ग्राफ में वृद्धि और अतिपिछड़ा तथा दलितों पर बढ़ते अत्याचार को लेकर सरकार पर तीखा हमला बोला। महागठबंधन का कहना है कि जनता वर्तमान एनडीए सरकार के खिलाफ हो चुकी है और उसे उखाड़ फेंकने का मन बना चुकी है। इसी से बचने के लिए भाजपा पर चुनाव आयोग के साथ मिलकर गरीब तबके को मतदान के अधिकार से वंचित करने का षड्यंत्र रचने का आरोप लगाया ग...