अलीगढ़, जुलाई 7 -- अलीगढ़। वरिष्ठ संवाददाता। नौ जुलाई को जिले में एक पेड़ मां के नाम अभियान में 39.38 लाख से अधिक पौधे लगाए जाएंगे। कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री बेबीरानी मौर्य शामिल होंगी। अभियान की शुरूआत शेखाझील से होगी। रविवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने जनप्रतिनिधियों व अफसरों संग जूम बैठक की। नौ जुलाई को एक पेड़ माँ के नाम अभियान के अंतर्गत एक ही दिन में 37 करोड़ से अधिक पौधारोपण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। रविवार को सीएम योगी ने ज़ूम बैठक के माध्यम से सांसद, विधायक, एमएलसी, जिला पंचायत अध्यक्ष एवं सदस्य, ब्लॉक प्रमुख एवं ब्लॉक कमेटी के सदस्य, ग्राम प्रधान एवं पंचायत सदस्यों के साथ संवाद किया। सीएम से संवाद करते हुए सासंद सतीश कुमार गौतम ने कहा कि जिले की सभी ग्राम पंचायतों, नगरीय निकायों, स्कूलों, एनजीओ, स्वयंसेवी संस्थाओं एवं जाग...