मैनपुरी, जुलाई 5 -- जिला पर्यावरणीय समिति, जिला वृक्षारोपण समिति एवं जिला गंगा समिति की बैठक कलक्ट्रेट सभागार में हुई। डीएम अंजनी कुमार सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर वृक्षारोपण, 2024-25 में रोपित पौधों के सापेक्ष जीवित पौधों एवं सामाजिक वनीकरण की प्रगति की समीक्षा की। नौ जुलाई को अभियान के तहत एक पेड मां के नाम अवश्य रोपित करें। पौधा रोपण के साथ रोपित पौधे की जीवित रखने पर विशेष ध्यान दिया जाए। डीएम ने कहा कि पौधारोपण दिवस नौ जुलाई को अधिकारी प्रत्येक घंटे के पौधारोपण की प्रगति की सूचना वन विभाग कार्यालय में स्थापित कंट्रोल रूम को उपलब्ध कराएं। पौधरोपण कार्यक्रम को निर्वाचन की तरह इलेक्शन मोड से कराने के लिए जिले को छह जोन एवं नौ सेक्टर में विभाजित कर प्रत्येक जोन में एसडीएम को जोनल मजिस्ट्रेट एवं जिला स्तरीय अधिकारियों को सेक्टर...