लखनऊ, जून 26 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता अल्कोहल आधारित उद्योगों में निवेश को बढ़ावा देने के लिए नौ जुलाई को लखनऊ में इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन किया जाएगा। जिसमें प्रदेश में अल्कोहल आधारित उत्पादों का वैश्विक स्तर पर निर्यात, स्थानीय स्रोतों से उत्पादित शराब व बीयर को प्रोत्साहित किए जाने, अल्कोहल मैन्युफैक्चरर्स को प्रदेश में विद्यमान नीतियों में उपलब्ध प्रोत्साहन व प्राविधानों के विषय में जानकारी दी जाएगी। यही नहीं अल्कोहल आधारित उद्योगों के सफल नव उद्यमियों की उपलब्धियों को भी साझा किया जाएगा। गुरुवार को इसकी तैयारियों को लेकर आबकारी आयुक्त आदर्श सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में देश भर के 85 उद्यमियों ने प्रतिभाग किया। फिलहाल इस समिट के माध्यम से प्रदेश में अल्कोहलिक उत्पादों का निर्यात को बढ़ावा देकर उद्यमियों को प्रत्साहित किया...