बेगुसराय, जुलाई 4 -- बीहट, निज संवाददाता। गेटमीटिंग के जरिये एटक नेता प्रह्लाद सिंह ने असंगठित क्षेत्र के मजदूरों से नौ जुलाई को प्रस्तावित आम हड़ताल को सफल करने का आह्वान किया गया। मीटिंग की अध्यक्षता विपुल कुमार ने की। एटक नेता प्रह्लाद सिंह ने कहा कि केन्द्र सरकार श्रम कानून की धज्जियां उड़ाते हुए मजदूरों का शोषण कर रही है। आठ घंटे के बदले 12 घंटे का काम लिया जा रहा है। असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को न तो विधिसम्मत मजदूरी ही मिल रही है और न ही कोई अन्य सुख सुविधा ही। मौके पर मो. सद्दाम, नंदू कुमार, मनमोहन कुमार, राजेश कुमार, मो. लुकमान, मो. तंजीर समेत अन्य मौजूद थे। नुक्कड़ सभा के जरिये किया जागरूक बीहट, निज संवाददाता। लेबर कोड को वापस लेने व महंगाई, बेरोजगारी पर लगाम लगाने की मांग को लेकर 10 केन्द्रीय संयुक्त ट्रेड यूनियन के आह्वान पर नौ ...