धनबाद, जुलाई 8 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता नौ जुलाई की देशव्यापी आम हड़ताल को सफल बनाने के लिए कोयला भवन के मुख्य द्वार पर ट्रेड यूनियन संयुक्त मोर्चा की बैठक हुई। वक्ताओं ने कहा कि श्रमिक संगठनों के संयुक्त मंच ने केंद्र सरकार की मज़दूर विरोधी, किसान विरोधी और जनविरोधी नीतियों के खिलाफ देशव्यापी हड़ताल की घोषणा की है। मजदूर विरोधी चार लेबर कोड लागू होने से न केवल स्थायी रोज़गार खत्म करता होगा, बल्कि ट्रेड यूनियन के अधिकारों, हड़ताल के अधिकार और सामाजिक सुरक्षा छिन जाएगी। कोयला क्षेत्र में सक्रिय मजदूर यूनियन के प्रतिनिधियों ने चारों लेबर कोड रद्द करने, पुरानी पेंशन बहाल करने, महंगाई पर रोक, आवश्यक वस्तुओं से जीएसटी हटाने, सार्वजनिक क्षेत्र के निजीकरण पर रोक, यूनियन बनाने और सामूहिक सौदेबाज़ी के अधिकारों को सम्मान देने की मांग की। वक्ताओं ...