बरेली, जुलाई 4 -- आल इंडिया इंश्योरेंस एंप्लाइज एसोसिएशन के आह्वान पर नौ जुलाई को होने वाली देश व्यापी हड़ताल के संबंध में बीमाकर्मी संघ बरेली डिवीजन ने बुधवार को प्रदर्शन किया। संघ के पदाधिकारियों ने हड़ताल को सफल बनाने के लिए सभी से प्रतिभाग करने का आह्वान किया। संघ के अध्यक्ष अरविंद देव सेवक और बरेली ट्रेड यूनियन फेडरेशन के महामंत्री संजीव मेहरोत्रा ने बताया कि आठ जुलाई को पंजाब एंड सिंध बैंक के आंचलिक कार्यालय सुरेश शर्मा नगर बरेली पर शाम साढ़े पांच बजे प्रदर्शन होगा। अगले दिन नौ जुलाई को आनंद आश्रम रोड स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा कार्यालय पर दोपहर 11 बजे से प्रदर्शन होगा। बीमाकर्मी संघ की महामंत्री गीता शांत ने निगम में शीघ्र क्लास 3, 4 में परमानेंट भर्ती, पुरानी पेंशन का सभी को लाभ मिलने, बीमा में सौ फीसदी एफडीआई के निर्णय को वापस लेने संब...