प्रयागराज, जून 29 -- प्रयागराज। देश के श्रमिक संगठनों की के आह्वान पर नौ जुलाई को होने वाली देशव्यापी हड़ताल को लेकर प्रयागराज में बैंक कर्मचारियों ने भी कमर कस ली है। इंडियन बैंक इंडियन इम्प्लाईज यूनियन प्रयागराज इकाई ने बैंक के मुख्य परिसर में हड़ताल को सफल बनाने के लिए बैठक की। यूनियन के जिला मंत्री मदन जी उपाध्याय ने बैंक कर्मचारियों को जिले के सभी बैंकों में एक जुलाई से हड़ताल में ज्यादा से ज्यादा शामिल होने के लिए अभियान चलाने का निर्णय लिया। बैठक में अजय कुमार मिश्र, सुधांशु वर्मा, विमल तिवारी, नीरज शर्मा, रंजन सिंह आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...