मुजफ्फरपुर, जुलाई 2 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। 10 केंद्रीय ट्रेड यूनियनों और स्वतंत्र फेडरेशनों के संयुक्त आह्वान पर नौ जुलाई को घोषित राष्ट्रव्यापी मजदूर हड़ताल की सफलता सुनिश्चित करने के लिए बुधवार को मोतीझील में बैठक हुई। अध्यक्षता कामरेड शंभू शरण ठाकुर ने की। बैठक में ट्रेड यूनियनों के नेताओं ने कहा कि वर्तमान सरकार द्वारा लागू किए गए चार श्रम संहिता मजदूर विरोधी हैं और इन्हें अविलंब रद्द किया जाना चाहिए। साथ ही तेजी से हो रहे निजीकरण, असंगठित क्षेत्र के मजदूरों की उपेक्षा और सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के खात्मे को मजदूर वर्ग के अस्तित्व पर सीधा हमला बताया गया। मजदूर आंदोलन की कमजोरी का परिणाम यह है कि श्रमिक वर्ग आज अपने मूलभूत जनवादी अधिकारों से भी वंचित होते जा रहे हैं। ऐसे में जरूरी है कि नौ जुलाई की देशव्यापी हड़ताल को जनांदोल...