बोकारो, जुलाई 5 -- बोकारो ,प्रतिनिधि। 9 जुलाई की देशव्यापी आम हड़ताल को लेकर ट्रेड यूनियन संयुक्त मोर्चा की ओर से मशीन शॉप कैंटीन रेस्ट रूम में सभा का आयोजन किया गया। सभा में एटक के रामाश्रय प्रसाद सिंह ने कहा 9 जुलाई 2025 की देशव्यापी हड़ताल में दस केंद्रीय ट्रेड यूनियनों के साथ स्वतंत्र अखिल भारतीय सेक्टोरल फेडरेशनों और एसोसिएशनों का प्रतिनिधित्व है। यह आम हड़ताल मुख्यतः श्रम संहिताओं के विरोध में बुलाई गई है। जो श्रमिकों के मूलभूत लोकतांत्रिक अधिकारों, विशेषकर संगठित होने और सामूहिक कार्रवाई करने के अधिकारों को गंभीर रूप से कुचलने की दिशा में उठाया गया एक कदम है। भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार,जो अब अपने तीसरे कार्यकाल में है, नवउदारवादी एजेंडे को आक्रामक ढंग से आगे बढ़ा रही है, जिसमें श्रम संहिताएं एक केंद्रीय कड़ी हैं। सरकार रक्षा और सं...