रांची, जुलाई 23 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। राज्य के नौ जिलों में दूसरे चरण का फाइलेरियारोधी अभियान 10 अगस्त से शुरू होगा। इसके लिए चतरा, गोड्डा, पश्चिम सिंहभूम, सरायकेला खरसावां, हजारीबाग, जामताड़ा, पलामू, लातेहार, दुमका में अभियान चलाया जाएगा। यहां 80 चिह्नित ब्लॉक की करीब 1.42 करोड़ आबादी में से 1.27 करोड़ को दवा खिलाने का लक्ष्य है। राज्य में दूसरे चरण के इस अभियान को सफल बनाने के लिए बुधवार को स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अजय कुमार सिंह ने स्टेट टास्कफोर्स की बैठक की। इसमें राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ बीरेंद्र कुमार सिंह, विश्व स्वास्थ्य संगठन, पीरामल स्वास्थ्य एवं ग्लोबल हेल्थ स्ट्रेटजीज के प्रतिनिधि शामिल हुए। बता दें कि केंद्र सरकार के निर्देश पर फाइलेरिया प्रभावित राज्यों में हर वर्ष दो चरणों (फरवरी और अगस्त) में मास ड्रग ए...