मुजफ्फरपुर, मई 16 -- मुजफ्फरपुर, मुख्य संवाददाता। पर्यावरण प्रदूषण के लिए पिछले तीन साल में उठाये गये कदमों की जांच के लिए विधानसभा की पर्यावरण एवं प्रदूषण नियंत्रण समिति राज्य के नौ जिलों के दौरे पर है। शुक्रवार से यह समिति मुजफ्फरपुर समेत नौ जिलों से बारी-बारी से पर्यावरण संरक्षण के लिए उठाये गये कदमों पर कुल 56 सवाल पूछेगी। समिति अधिकारियों की रिपोर्ट की सच्चाई जानने के लिए स्थल निरीक्षण को भी निकलेगी और अंतत: अपनी रिपोर्ट विधानसभाध्यक्ष को सौंपेगी। पर्यावरण संरक्षण एवं प्रदूषण नियंत्रण समिति के दौरे के संबंध में अधिकारियों को जानकारी दे दी गई है। वैशाली, मुजफ्फरपुर, मधुबनी, सीतामढ़ी, दरभंगा, समस्तीपुर, मुंगेर, बांका एवं भागलपुर के डीएम को इस संबंध में निर्देश जारी किये गए हैं। कहा गया है कि डीडीसी के नेतृत्व में सभी विभाग के अधिकारी अ...