मुजफ्फरपुर, मई 5 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। मुजफ्फरपुर समेत राज्य के नौ जिलों के 106 स्कूलों में बच्चों का एंडलाइन मूल्यांकन होगा। परियोजना निदेशक ने इसे लेकर इन नौ जिले के डीईओ को निर्देश दिया है। इसमें कक्षा छह से आठ के बच्चों का मूल्यांकन होगा। प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग का क्या असर पड़ा, इसका पता लगाया जा रहा है। निदेशक ने जिला शिक्षा पदाधिकारी और जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मुजफ्फरपुर, औरंगाबाद, बेगूसराय, भागलपुर, लखीसराय, सहरसा, समस्तीपुर, शेखपुरा, शिवहर को निर्देश दिया है। राज्य के सभी मध्य विद्यालयों में कक्षा 6-8 तक के छात्र-छात्राओं के लिए प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग (पीबीएल) कार्यक्रम चल रहा है। इससे संबंधित एंडलाइन मूल्यांकन किया जाएगा। पीबीएल कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों के शैक्षिक स्तर और समग्र विकास में सुधार लाना है। राज्य के ...