मुजफ्फरपुर, जनवरी 6 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। उत्तर बिहार वाणिज्य एवं उद्योग परिषद के सभाकक्ष में मंगलवार को परिषद पदाधिकारियों के साथ पेंशन निधि विनियामक एवं विकास प्राधिकरण भारत सरकार के अधिकारियों की एक बैठक हुई। बैठक में नौ जनवरी को दोपहर 2.30 बजे से परिषद के शुभकरण केडिया सभागार में नेशनल पेंशन सिस्टम के संबंध में एक कार्यशाला आयोजित करने पर विचार विमर्श हुआ। परिषद अध्यक्ष श्याम सुंदर भीमसेरिया ने बताया कि कार्यशाला में जिन व्यवसायियों एवं उद्यमियों का एमएसएमई से उद्यम निबंधन है, उन्हें राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली जागरूकता एवं क्षमता निर्माण कार्यक्रम, एमएसएमई क्षेत्र में राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली के लिए साझेदारी और इकोसिस्टम विकास शुरू करने, ज्ञान के व्यवस्थित प्रबंधन और उसे प्रभावी मिडिया संचार के माध्यम से लक्षित दर्शकों तक ...