शाहजहांपुर, अप्रैल 24 -- बिजली तार बदलने एवं एलटी पर एबीसी केबिल डालने के कार्य को लेकर 24 अप्रैल से 30 अप्रैल तक प्रतिदिन सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक बिजली कटौती की जाएगी। एसडीओ हरेंद्र कुमार राहुल ने बताया कि टाउन के फर्स्ट पॉइंट फीडर पर यह कार्य किया जाएगा जिसको लेकर बाईपास चौराहा, कुंवरगंज, मुख्य बाजार चौराहा, सिंह कॉलोनी, बहादुरगंज, नई बस्ती, कच्ची मस्जिद, सराफा बाजार, स्टेशन रोड आदि जगहों की बिजली कटौती की जाएगी। उन्होंने कहा कि गर्मी में बिजली कटौती को लेकर बिजली उपभोक्ता संयम बनाकर रखें और बिजली विभाग के कर्मचारियों का सहयोग करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...