समस्तीपुर, जून 21 -- समस्तीपुर, हिसं। भीषण गर्मी के मद्देनजर समूचे शहर में पानी की किल्लत हो रही है। वाटर लेवल काफी कम हो जाने के कारण एक तरफ जहां कईचापाकल से पानी नहीं निकल रहे है। वहीं बिजली आपूर्ति बाधित होने के कारण नल जल का भी लाभ लोगों को नहीं मिल रहा है। इसको लेकर 18 जून को 'बोले समस्तीपुर' संस्करण में आपके अपने अखबार हिंदुस्तान ने प्रमुखता से सवाल उठाया था। खबर प्रकाशित होते ही नगर निगम ने इसपर संज्ञान लिया है। इस संबंध में नगर निगम की मेयर अनीता राम ने बताया कि जनहित की मुद्दों के लेकर हिंदुस्तान अखबार लगातार आवाज उठाता है। हिंदुस्तान अखबार में पानी से संबंधित समस्या पर खबर पढ़ी तो अविलंब इसको लेकर प्लान तैयार किया गया। शहर में जल संकट को दूर करने के लिए चार और वार्डों में टैंकर से जलापूर्ति की व्यवस्था शुरू की गई है। वार्ड 42, 31...