बगहा, फरवरी 8 -- बेतिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। बगहा अनुमंडलीय अस्पताल के नौ चिकित्सकों समेत 16 स्वास्यकर्मियों के वेतन भुगतान पर रोक लगा दिया गया है। यह कार्रवाई ड्यूटी से गायब रहने के मामले में तिरहुत प्रमंडल के क्षेत्रीय अपर निदेशक स्वास्थ्य सेवाएं ने छह फरवरी को की है। औचक निरीक्षण 23 जनवरी को किया गया था। पश्चिम चंपारण के सिविल सर्जन डॉ. विजय कुमार ने बताया कि इन लोगों से स्पष्टीकरण मांगा गया हैं। स्पष्टीकरण को क्षेत्रीय अपर निदेशक के पास भेजा जाएगा। स्पष्टीकरण के आधार पर कार्रवाई होगी। जिन लोगों का वेतन भुगतान बंद किया गया है, उनमें चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. विनय कुमार, डॉ. पुष्पराज, डॉ. पूजा कुमारी, डॉ. अरुण कुमार यादव, दंत चिकित्सक डॉ. नेमतुल्लाह, चिकित्सा पदाधिकारी सुमिष्ठा सुमन, डॉ. आकृति, डॉ. बालेश्वर शर्मा, डॉ. राजीव कुमार, दंत प...