हाथरस, नवम्बर 21 -- हाथरस। शासन से मिले लक्ष्य के बाद मृदा परीक्षण के लिए फील्ड कार्यकर्ताओं द्वारा किसानों के खेत से सेंपल इकट्ठे किये गये। मिट्टी के नमूने का अंतिम परिणाम आने से पहले नौ प्रक्रिया को पूरा किया जाता है। इस सबके बाद किसानों को मृदा कार्ड जारी किया जाता है। जिसके आधार किसानों को अपने खेत में उर्वरकों के इस्तेमाल की सलाह दी जाती है। प्रयोगशाला में मृदा परीक्षण के लिए सबसे पहले क्षेत्र में जाकर फील्ड कार्यकर्ताओं द्वारा किसानों के खेत से रेंडम सेंपल लिए जातें हैं। जिसके लिए खेत के चारों कोनों और बीचोंबीच से छह इंच का गड्ढा कर एक पॉलिथिन में पांच सौ ग्राम मिट्टी भरकर उस पर क्यूआर कोड़ लगाकर जानकारी फीड की जाती है। इसके बाद प्रयोगशाला में मिट्टी को हवा में सुखाकर इसे छान लिया जाता है। प्रयोगशाला में अलग अलग पटल पर शुरू होने वाल...