लखीमपुरखीरी, जनवरी 30 -- भीखमपुर। मितौली थाना क्षेत्र में बुधवार को लखीमपुर-मोहम्मदी मार्ग पर भीखमपुर नहर पुल के पास एक गैस टैंकर व ट्रैक्टर ट्राली में जोरदार टक्कर हो गई थी। हादसे के दौरान ट्रैक्टर ट्राली के उपर टैंकर पलट गया था। गैस टैंकर से गैस रिसाव की आशंकाओं के चलते प्रशासन ने लखीमपुर मोहम्मदी हाइवे बंद कर दिया। जो करीब 9 घंटे बाद खुल सका। फरधान थाना क्षेत्र पचपेड़वा गांव निवासी रमाकांत शुक्ला गांव के ही करीब 35 लोगों के साथ बुधवार को मौनी अमावस्या पर टेढ़े नाथ दर्शन करने जा रहे थे। इसी दौरान मितौली थाना क्षेत्र में लखीमपुर मोहम्मदी मार्ग पर भीखमपुर नहर पुल के पास सामने से आ रहे गैस टैंकर से ट्रैक्टर ट्राली टकरा गई थी। हादसे के दौरान टैंकर, ट्रैक्टर ट्राली पर पलट गया था‌। इसमें ट्राली पर सवार एक बुजुर्ग की मौत हो गई थी जबकि करीब 12 ...