रुडकी, अगस्त 14 -- सेना छावनी में घुसे दोनों हाथियों को बाहर निकालने में नौ घंटे तक चला रेस्क्यू ऑपरेशन गुरुवार तड़के करीब साढ़े चार बजे पूरा हुआ। वन विभाग की एलीफेंट रेस्क्यू ऑपरेशन टीम ने दोनों हाथियों को जौरासी के जंगल तक पहुंचाया। इसके बाद उन्हें पथरी के जंगल की ओर रवाना कर दिया। ऑपरेशन पूरा होने के बाद वन विभाग, सेना और पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों ने राहत की सांस ली। वन विभाग के अधिकारियों की माने तो ऑपरेशन के दौरान तमाम तहर की कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। मंगलवार तड़के करीब चार बजे पथरी जंगल से भटक कर दो हाथी सेना छावनी का गेट तोड़कर अचानक अंदर घुस आए थे। हालांकि दोनों हाथियों ने बिना कोई नुकसान पहुंचाए छावनी के जंगल में डेरा जमा लिया था। जंगली हाथियों के छावनी में आने से हड़कंप की स्थिति रही। वन विभाग के अधिकारी टीमों के साथ मौके प...