देहरादून, मार्च 5 -- अभी 16 किमी की मुश्किल चढ़ाई पूरी करने में लगता है नौ घंटे का समय रोपवे बनने के बाद बुजुर्ग भी आसानी से कर सकेंगे केदारनाथ धाम के दर्शन देहरादून, मुख्य संवाददाता। केदारनाथ धाम की 16 किमी की मुश्किल चढ़ाई अब आसान हो जाएगी। श्रद्धालु रोपवे से महज 36 मिनट के भीतर केदारनाथ धाम पहुंच सकेंगे। रोपवे का लाभ हेली सेवा का खर्च वहन न करने वाले श्रद्धालुओं को मिलेगा। इससे आने वाले समय में केदारनाथ धाम पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में अप्रत्याशित वृद्धि तय है। केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय रोपवे विकास कार्यक्रम के तहत उत्तराखंड में सोनप्रयाग से केदारनाथ तक 12.9 किमी रोपवे प्रोजेक्ट को पर्वतमाला परियोजना के तहत मंजूरी दी। इस परियोजना को डिजाइन, निर्माण, वित्त, संचालन और स्थानांतरण (डीबीएफओटी) मोड पर तैयार किया जाएगा। योजना पर 408...