रुडकी, जून 8 -- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि यूसीसी के समर्थन में सभी एकजुट होकर उत्तराखंड के विकास मॉडल को पूरे देश में लागू करने में सहयोग करें। रविवार को लिब्बरहेड़ी में जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने गांव में महाराजा सूरजमल के नाम पर एक खेल स्टेडियम का निर्माण कराए जाने के साथ ही सरकी राजबहे की पटरी को हरचंदपुर तक पक्का करने की घोषणा की। इससे पहले, उन्होंने उत्तम शुगर मिल से लिब्बरहेड़ी गेट तक एक भव्य रोड शो निकाला। जिसमें हजारों की संख्या में समर्थकों ने हिस्सा लिया। यूसीसी को लेकर पूर्व मंत्री करतार सिंह भडाना ने मुख्यमंत्री के सम्मान व स्वागत में कार्यक्रम का आयोजन किया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...