शाहजहांपुर, अप्रैल 17 -- स्वास्थ्य विभाग के द्वारा 9 ग्राम पंचायत टीबी रोग मुक्त घोषित की गई। डीएम के द्वारा इन ग्राम पंचायत के स्वास्थ्य कर्मियों एवं प्रधानों को सम्मानित किया गया। बुधवार को चिकित्साधीक्षक डॉक्टर ओमेंद्र राठौर ने बताया कि टीवी रोग अधिकारी एवं कर्मचारियों की लगन के कारण ग्राम पंचायत बिलहरी, लालपुर बड़ागांव, मोहनपुर परसेला, रामापुर, रुद्रपुर, भुडेली, रुजवारी, ग्वार व चौडेरा चौडेरी को टीवी रोग मुक्त घोषित किया गया। डीएम के निर्देश पर चिकित्सा अधीक्षक ओमेन्द्र राठौर ने स्वास्थ्य कर्मियों एवं प्रधानों को कांस्य की प्रतिमा एव प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस दौरान सचिन गुप्ता, प्रमोद वर्मा, प्रशांत श्रीवास्तव, रमेश चंद्र, सर्वेश वर्मा, सुरजीत सिंह आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द...