कौशाम्बी, फरवरी 8 -- कौशाम्बी ब्लॉक के नौ गांव में तैनात पंचायत सहायकों को एडीओ पंचायत ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है। यह कार्रवाई एडीओ ने ई-खसरा पड़ताल न होने पर पंचायत सहायकों के विरुद्ध की। इससे संबंधित ग्राम पंचायत सहायकों में हड़कंप मचा है। कौशाम्बी ब्लॉक क्षेत्र के रसूलपुर बड़गांव, हकीमपुर, मढ़ी, बट बंधुरी, भटवरिया, महंगूपुर, भकंदा, पड़रिया शुकवारा, मुस्तफाबाद गांवों में ई-खसरा पड़ताल का कार्य लंबित है। बार-बार निर्देश दिए जाने के बावजूद पंचायत सहायकों की ओर से रुचि नहीं ली जा रही है। मामले को गंभीरता से लेते हुए एडीओ पंचायत जितेंद्र शुक्ल ने संबंधित पंचायत सहायकों को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया। उन्होंने बताया कि पंचायत सहायकों को प्रतिदिन 100 ई-खसरा पड़ताल करने का निर्देश दिया गया है। इसके बावजूद नौ गांवों के पंचायत सहायक मनमानी कर रहे...