नोएडा, नवम्बर 8 -- नोएडा, प्रमुख संवाददाता। नोएडा प्राधिकरण घनी आबादी वाले नौ गांवों में सफाई व्यवस्था को बेहतर कराएगा। पहले चरण में बरौला, सदरपुर, छलेरा, गिझौड़, सफार्बाद, सलारपुर, मोरना, याकूबपुर, भंगेल में व्यवस्था सुधारी जाए। इन गांवों में सीवर लाइन और नालियों की सफाई के लिए एक महीने का अभियान चलाया जाएगा। एक महीने के अंदर टूटी हुईं नालियों व जाल को ठीक कराया जाएगा। यह निर्देश नोएडा प्राधिकरण के सीईओ डॉ लोकेश एम ने शुक्रवार को बैठक में अधिकारियों को दिए। प्राधिकरण के सीईओ डॉ लोकेश एम ने बताया कि जिन गांवों में सीवर ओवरफ्लो की शिकायतें अधिक आ रही हैं उनमें छोटे सम्पवैल बनाकर पम्पिंग सैट लगाकर ओवर फ्लो की समस्या का समाधान किया जाएगा। गांवों की आबादी का सर्वे कर छोटी सीवर लाइनों को बड़ी सीवर लाइन में बदला जाएगा। गांवों के बाहरी हिस्से मे...